मध्यप्रदेश

“एक पेड़ मां के नाम”मालवीय युवा संगठन ने जय जगदीश वाटिका में किया पौधा रोपण

“एक पेड़ मां के नाम”मालवीय युवा संगठन ने जय जगदीश वाटिका में किया पौधा रोपण

जगदीश मालवीय ने बताया की आने वाले दिनों में मालवीय सगठन की राष्ट्रीय टीम 251 पौधे लगाएगी।

जय जगदीश वाटिका मध्यप्रदेश के डिप्टी CM ने नाम पर रखा।

"एक पेड़ मां के नाम"मालवीय युवा संगठन ने जय जगदीश वाटिका में किया पौधा रोपण
मंदसौर/लुनाहेड़ा (ऋतिक शर्मा)। गांव लुनाहेड़ा में दिनांक 27/7/25 को जय जगदीश वाटिका में पूरे मालवीय समाज लुनाहेड़ा ने एक पेड़ माँ के नाम पहल के साथ किया पौधा रोपण,सगठन के अशोक मालवीय ने बताया कि बरसते पानी मे भी पहल को जारी रखा गया,जय जगदीश वाटिका मध्यप्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के नाम पर रखा गया है है उनकी ही विधानसभा 225 मल्हारगढ़ के गांव लुनाहेड़ा में है उनकी क्षेत्र में एक अलग ही पहचान है*
गांव से 1 किलो मीटर दूर पर रुडिया वाले सघष बावजी के वहां पर जगदीश वाटिका जहा मालवीय समाज युवा संगठन ने पौधे लगाए यहां कई कार्यक्रम होते ओर आने वाले दिनों में वाटिका भव्य रूप लेगी कई लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे तथा आज वाटिका में कई कार्य किए ।जिसमें समाजसेवी के रूप में जान पहचान रखने वाले जगदीश मालवीय द्वारा 50 से अधिक पौधे लगाए। साथ ही संगठन के सदस्य राकेश मालवीय,मनोज मालवीय,मदन मालवीय,संतोष मालवीय,कपिल मालवीय,शेखर मालवीय,कमल मालवीय,लोकेश मालवीय,नवीन मालवीय,अशोक मालवीय,प्रिंस मालवीय आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button