नीमच

नविन् आदर्श म.स.संस्था बर्डीया निर्वाचन : अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए रामचंद्र कचूमरिया

नविन् आदर्श म.स.संस्था बर्डीया निर्वाचन : अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए रामचंद्र कचूमरिया

 

रामपुरा नविन् आदर्श म.स.संस्था बर्डीया ।में शुक्रवार को प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पद के लिए चुनाव संपन्न हुए। समिति सदस्यों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों की की निगरानी में पूरी चुनावी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरी की गई। चुनाव में संस्था के अध्यक्ष रहे रामचंद्र भेरूलाल कचूमरिया कि समाज एवं संस्था के प्रति जागरुक एवं विकासवादी सोच सोच एवं लोकप्रियता के चलते पर दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई है ज्ञात होगी रामचंद्र जी लगातार सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर समाज के साथ संस्था के सदस्यों की बात को उपयुक्त प्लेटफार्म पर रखकर समिति सदस्यों की समस्याओं का समाधान करते हैं जिसके चलते निर्विरोध अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार चुना गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सभी सदस्यों ने बधाई दी एवं गुलाल लगाकर पुष्पमाला पहनकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों का सम्मान किया गया इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने भविष्य में मछुआरो के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का प्राथमिकता देने और मत्स्याखेट क्षेत्र में समर्पित कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज एवं संस्था के गणमान्य सदस्य नानूराम उस्ताद सत्यनारायण मौर्य दूधमल पढ़ायपंथी मदन कोठरी सत्यनारायण कोठरी मोहन करेल राजू करेल जयराम कचूमरिया प्रमानद करेल सहित अनेको संस्था सदस्य एवं सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button