नीमच । नवदुर्गा उत्सव समिति दुर्गा वाटिका विकास नगर नीमच में प्रतिदिन भारतीय संस्कृति के अनुरूप गरबे का सुचारू रूप से सुव्यवस्थित आयोजन चल रहा है शहर के प्रबुद्ध जन और वरिष्ठ नागरिक रोजाना माता जगदंबे के दरबार में अपनी उपस्थिति देते हुए इस आयोजन की सराहना कर रहे हैं बालिकाएं और महिलाएं माता जगदंबे के दरबार में सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुति अलग-अलग वेशभूषाओं और जगमगाती रोशनी के बीच कर रही है जिन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य रोजाना श्रीमती शिखा सोनी श्रीमती इंदु सोनी मीनाक्षी शर्मा एवं सिमरन तथा श्रद्धा मंडोरा द्वारा दिया जा रहा है । अभी तक 8 दिनों में रोजाना नगर के विभिन्न समूह द्वारा माता जगदंबे के दरबार में विशेष आकर्षण प्रस्तुति दी जाती रही हैं पिछले 27 वर्षों से लगातार समिति के मुख्य संयोजक प्रदीप वर्मा और उनका पूरा परिवार गरबे को सुचारू रूप से संचालित करने में अपनी अद्भुत कला कौशल और कार्य क्षमता का परिचय देते आ रहे है प्रदीप वर्मा केवल इस आयोजन का सफलतापूर्वक बीड़ा उठाया है और बगीचे को उन्नत और विकसित करने में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया है साथ ही मंदिर निर्माण से लेकर समस्त सामाजिक गतिविधियों में उनकी भूमिका सराहनीय और सक्रिय रहती है और इस आयोजन को यहां तक पहुंचने में वर्मा परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है । समिति के समस्त सदस्य उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयत्न कर रहे हैं । यह जानकारी देते हुए समिति के मुख्य संयोजक प्रदीप वर्मा ने बताया कि आज पंजाबी समाज की महिला मंडल द्वारा विशेष प्रस्तुति माता जगदंबे के दरबार में दी जाएगी जो आज का विशेष आकर्षण रहेगा। साथ ही समिति द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि कल 11:30 बजे माताजी का भंडारा रहेगा और इसके साथ 9 दिन तक माता के दरबार में प्रस्तुति देने वाले समस्त बच्चों को समिति द्वारा पुरुस्कृत भी किया जाएगा। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर इस आयोजन का लाभ उठाएं और माता जी के भंडारे में अनिवार्य रूप से आए। नगर के प्रबुद्ध जन में विकास नगर गरबा अपनी एक अमित छाप बन चुका है। 27 वर्षों से विकासनगर में सतत रूप से यह प्रयत्न जारी है माता जगदंबे की आराधना और वंदना और उसकी देखभाल की जिम्मेदारियां का निर्वहन श्रीमती आशा वर्मा श्रीमती निर्मला जी वर्मा श्रीमती लक्ष्मी प्लास एवं श्रीमती सीता देवी जाजू कर रही है। नवदुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक एम एल वर्मा राकेश जैन (पप्पू) रमेश बाहेती कमल सिंह यादव, घनश्याम जी प्लास और सुंदर लाल जी बंसल है जिनकी छत्रछाया और मार्गदर्शन में समस्त टीम पूरे उत्साह और उमंग के साथ माता जगदंबे की सेवा कर रही है अपनी सुंदर वाणी और सुंदर शब्दों से प्रतिदिन माता जगदंबे के दरबार में एंकरिंग का दायित्व डॉक्टर राकेश वर्मा, प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव एवं डॉक्टर संजय जोशी निभा रहे हैं प्रतिदिन विभिन्न समाजों एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक माता जगदंबे के दरबार में अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देकर समिति को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।