
एक्सीडेंट के बाद गायब हुई बाइक, अब तक नहीं मिली, पीड़ित ने दी अनशन की चेतावनी
सरवानिया महाराज। जावद तहसील क्षेत्र के आकली व सरवानिया महाराज के बीच गत माह हुए सड़क हादसे के बाद पीड़ित पत्रकार जगदीश तिवारी की मोटरसाइकिल कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया। इसकी रिपोर्ट सरवानिया महाराज पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई, लेकिन चौकी प्रभारी के न होने से कई बार पहुंचने पर भी बात नहीं हो सकी। मामले की जानकारी जावद थाना प्रभारी, एसडीएम और कलेक्टर को भी लिखित में दी गई, फिर भी बाइक का पता नहीं चल पाया। तिवारी ने चेतावनी दी है कि यदि 4 दिन में मोटरसाइकिल बरामद नहीं हुई तो वे अमरण अनशन पर बैठेंगे।