नीमच
नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, युवक की लाश ढूढने की कोशिश जारी

नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, युवक की लाश ढूढने की कोशिश जारी, सिंगोली पुलिस टीम मौके पर
नीमच। जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम ताल स्थित नदी में एक 15 वर्षीय युवक के डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक रतनगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है। नजदीकी रिश्तेदार नाना मामा के यहां ताल गांव आया था। नदी में नहाने के दौरान हादसा हो गया। सिंगोली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। युवक का नाम गौरव कुमार पिता अंतिम कुमार छिपा उम्र लगभग 15/16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 नगर पालिका कार्यालय के पीछे रतनगढ़ है। बताया जा रहा है कि गौरव दो और साथियों के साथ नदी में नहाने गया था जिसमें दो साथी तो बाहर निकल गए लेकिन यह नदी से बाहर नहीं निकल पाया।बताया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों की मदद से गौरव को ढूंढने का कार्य किया जा रहा है। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।