नगरपालिका अमले ने बगीचा नं. 12 में की कार्यवाही, खेत में चली जैसीबी
नगरपालिका अमले ने बगीचा नं. 12 में की कार्यवाही, खेत में चली जैसीबी
नीमच। नगरपालिका अमले ने बगीचा नं. 12 में की कार्यवाही, खेत में चली जैसीबी। नगरपालिका परिषद्, नीमच ने इनडोर स्टेडियम हेतु आरक्षित नगरपालिका स्वामित्व वाले बगीचा नं. 12 की भूमि पर पुनः अतिक्रमण होने व फसल बाने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बुधवार को खेत में जैसीबी चलाई व नपा स्वामित्व वाले बोर्ड को पुनः स्थापित किया।
नगरपालिका स्वामित्व वाले बगीचा नं. 12 में अवैध खेती व अतिक्रमण की शिकायत पर बुधवार को मुख्य नपा अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ के निर्देश पर नगरपालिका के उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल, प्रभारी राजस्व अधिकारी टेकचन्द बुनकर, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बगीचा नं. 12 में पहुचें व अवैध खेती की आशंका पर खेत में जैसीबी चलाकर अनेक स्थानों पर खुदाई की व नपा स्वामित्व वाला बोर्ड जो नीचे गिरा पाया गया उसे पुनः स्थापित किया।
विदित हो कि बगीचा नं. 12 वाली नपा स्वामित्व की भूमि पर शासन से इनडोर स्टेडियम की योजना स्वीकृत किये जाने के बाद नगरपालिका द्वारा भूमि के चारो ओर प्रीकास्ट लगवाकर भूमि को इनडोर स्टेडियम हेतु सुरक्षित किया जा चुका है।