न्यूज़धर्म

दो दिवसीय गौ कथा कुकड़ेश्वर में, करुणामयी पुकार श्री हरे कृष्णा प्रभु जी

दो दिवसीय गौ कथा कुकड़ेश्वर में, करुणामयी पुकार श्री हरे कृष्णा प्रभु जी
कुकड़ेश्वर – नीमच (मालवा) की पावन धरा व राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की नगरी कुकड़ेश्वर में प्रथम बार, दो दिवसीय “हरि – हर गौ प्रेम कथा” आगामी दिनांक 26 व 27 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक, पटवा मांगलिक भवन (बस स्टेण्ड के पास) कुकड़ेश्वर में आयोजित की जा रही है। जिसमे करूणामयी पुकार श्री हरे कृष्णा प्रभु जी (राकेश जी पुरोहित) के मुखारविंद से गौ कथा का वाचन व्यास पीठ से किया जाएगा। गौ कथा आयोजनकर्ता ने समस्त गौ सेवक, गौभक्त, नगर व क्षेत्रवासियो से अपील की है कि आप उक्त गौ कथा में तन मन धन से सहयोग प्रदान करते हुए सपरिवार गौ कथा में पधारकर धर्मलाभ ले।

Related Articles

Back to top button