देव नारायण भगवान की जयंती विशाल चल समारोह के साथ मनाई गई,
। सिंगोली,गुजर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण जी की जयंती तुरकिया में स्थित देव मन्दिर से प्रारंभ होकर सिंगोली में स्थित गुजर समुदाय के मन्दिर में पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण करते हुए देव नारायण भगवान के जय कारों के साथ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, शौभायात्रा में डीजे की धुन पर नवयुवक एवं महिलाओं ने नृत्य कर अपने आराध्य देव नारायण के प्रति श्रद्धा व्यक्त की ,चल समारोह में सफेद धोडी आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा नगर भ्रमण कर फिर से देव दरबार तुरकिया पहुंची, जहां आरती पश्चात सहभोज के बाद समापन किया, इस अवसर पर सिंगोली एवं आसपास के अनेकों बंधु चल समारोह में उपस्थित थे, विशेष रूप से, माता का खेड़ा, बड़ी,खवाई,ताल,पाटन, मनोहर पुरा,बिना का खेड़ा,थमनिया, एवं राजस्थान के अनेक स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया,चल समारोह का अनेक स्थानों पर स्वागत किया। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट