नीमच

*सड़क दुर्घटना में घायल बालिका की हुई मौत परिवार में पसरा मातमी सन्नाटा*

रामपुरा के समीपस्थ सोनड़ी गांव में बुधवार शाम मामा के साथ पैदल जा रही 12 साल की बच्ची को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बच्ची को तुरंत सिविल हॉस्पिटल रामपुरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया वहीं परिजनों द्वारा घायल बालिका को नीमच के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे उदयपुर (राजस्थान) रेफर कर दिया, लेकिन ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मृतका के पिता का नाम गणपत लाल है। परिजन शव को नीमच जिला अस्पताल ले आए। गुरुवार दोपहर को पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक, बच्ची दूधलाई गाँव की रहने वाली थी। उसकी पहचान भारती पिता गणपत लाल गायरी के रूप में हुई।

Related Articles

Back to top button