गोमाबाई नेत्रालय द्वारा पिपलियामंडी में नेत्र रोग परीक्षण केंद्र ग्रीन विजन सेंटर प्रारंभ
विजन सेंटर शुभारंभ प्रसंग पर निःशुल्क मोतियाबिंद रोग परीक्षण शिविर भी सम्पन्न

पिपलिया मंडी (रितिक शर्मा)। प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सा संस्थान गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा उच्चकोटि की नेत्र रोग परीक्षण सेवाओं के विस्तार अभियान के अंतर्गत 28 दिसम्बर 2025 रविवार को मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में प्रातः 10.30 बजे आयोजित गरिमापूर्ण कार्यक्रम में सम्बद्ध क्षेत्र के नेत्र रोगियों की आंखों की सुगमतापूर्वक नियमित जांच हेतु ग्रीन विजन सेंटर का शुभारंभ किया गया।
गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,अंधत्व निवारण और नेत्र रोग निदान के राष्ट्रीय अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दे रहें गोमाबाई नेत्रालय संस्थान ने दूरस्थ अंचलों में नेत्र रोगियों की आंखों की नियमित जांच और उचित उपचार परामर्श सुविधा सुगमतापूर्वक सुलभ करवाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश और राजस्थान में अलग – अलग स्थानों पर 6 विजन सेंटर स्थापित किये हैं।
इसी तारतम्य में मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में सातवें सेंटर के रूप में प्रारंभ किये गये ग्रीन विजन सेंटर पर पिपलियामंडी क्षेत्र के नेत्र रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही आंखों से सम्बंधित सभी प्रकार के रोगों की गोमबाई नेत्रालय के माध्यम से सुलभ उच्च स्तरीय जांच सुविधा और वीडियो के माध्यम से नीमच केंद्र के विशेषज्ञ चिकित्सको से सीधे चर्चा तथा उपचार परामर्श भी मिल सकेगा।
इस केंद्र पर चश्में के नम्बर की जांच और आवश्यकता अनुसार न्यूनतम दरों पर धूप एवं नजर के चश्में और जरूरी दवाइयां भी मिलेंगी। इस केंद्र द्वारा जांच के आधार पर जटिल रोगों की उच्च स्तरीय जांच तथा ऑपरेशन के लिए रेफर किये जाने वाले रोगियों को गोमबाई नेत्रालय नीमच तथा भीलवाड़ा केंद्र पर निःशुल्क पंजीयन सुविधा भी दी जायेगी। जानकारी के अनुसार शीघ्र ही गुलाबपुरा और आसींद में भी ऐसे ही विजन सेंटर शुरू किए जायेंगे।
विजन सेंटर शुभारंभ अवसर पर गोमबाई नेत्रालय नीमच के तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद रोग परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें शिविर में नेत्रालय के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सको ने अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की आंखों में मोतियाबिंद रोग सम्बंधी की जांच कर उचित उपचार सम्बंधी परामर्श प्रदान किया।





