
कार्यालय प्राचार्य, गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय
मतदाता जागरूकता अभियान
जावद। गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता श्रृंखला के अन्तर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. एल. अहीर के मार्गदर्शन में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ई.एल.सी.) सदस्यों की बैठक आयोजित की गई सदस्यों ने cVigil app डाउनलोड किया। प्राचार्य ने कहा कि भारत देश में युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है, अतः युवाओं को मतदान में बिना किसी दबाव, भय, लालच, के देश हित में मतदान करना चाहिए।
प्राचार्य के नेतृत्व में विद्यार्थीयों द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गई। जिसमे ’’सारे काम छोड दो सब से पहले वोट दो’’, ’’वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है’’, जन जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार, जैसे प्रेरणादायी नारो से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. आर. सी. मेेघवाल, डॉ. राजेश मुजाल्दा, रवीन्द्र राठौर, डॉ. कविता शर्मा, श्रीमती सविता पुरोहित, डॉ. आर. के. पेन्सिया, डॉ. मैना मालवीय, डॉ. पिंकी कौर, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. अंतिमबाला कन्नौज, डॉ. गुलरेज खान, सुश्री संध्या डूंगरवाल, श्रीमती टिना लक्षकार, मुकेश गुर्जर, सुश्री भारती तिवारी, श्रीमती लोकेश कुमारी प्रजापत, गोपाल तिवारी, पुरूषोत्तम नामदेव, कैम्पस एम्बेसेडर पायल माली, एन.एस.एस स्वयं सेवक, एन.सी.सी केडैट्स और विद्यार्थी उपस्थित रहें।