नीमच

थाना रामपुरा द्वारा ग्राम भदाना में में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर किया ग्रामीणों को जागरूक*

थाना रामपुरा द्वारा ग्राम भदाना में में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर किया ग्रामीणों को जागरूक*

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं मनासा एस डी ओ पी विमलेश उइके के दिशा निर्देशन में पुलिस थाने में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर वर्तमान समय में लोगों के साथ हो रही साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने की दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद रामपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी के आदेशानुसार थाना मुख्यालय के समीप ग्राम भदाना में दिनांक 21 अप्रेल को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर जनसंवाद कार्यक्रम में रामपुरा थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नसीम खान ने उपस्थित होकर ग्रामीण जनों को वर्तमान समय में होने वाले अपराधों को रोकने, बेहतर पुलिसिंग, महिला संबन्धित अपराधों को रोकने, सायबर फ्रॉड से बचनें, संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देने, यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता, शहर एवं कस्बों में हर गली मोहल्ले में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के संबंध में जानकारी दी जाकर आमजन से भी उक्त संबंध में सुझाव चाहे गयें। उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित ग्राम भड़ाना के प्रतिनिधिगण, म व्यवसायी, किसानोें एवं आमजन से थाना क्षेत्र के सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं आदि हेतु सुझाव लिए गए।*
*सायबर फ्रॉड से बचने हेतु आमजन को सोशल मिडिया अपराध, डिजिटल अरेस्ट, वर्क फ्रॉम होम, ओटीपी फ्रॉड, फेक लोन एप/वेबसाईट, टेलीग्राम इन्वेस्टमेन्ट फ्रॉड, विडियो कॉल फ्रॉड, टु स्टेप वेरिफिकेशन, अनजान फ्रेन्ड़ रिक्वेस्ट, अनजान विडियो कॉल फ्राड, डेटिंग फ्राड, परिचित फेक कॉल, फर्जी टेªडिंग/स्टाक मार्केट निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, वाटसएप एपीके फाईल के माध्यम से हेक, सीम स्वैप धोखाधड़ी आदि की जानकारी एवं बचाव संबंधी जानकारी दी गई।*
पुलिस थाना रामपुरा द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन किसान एवं आमजन मौजूद रहें

Related Articles

Back to top button