थाना कुकड़ेश्वर क्षेत्र में 42 वर्षीय व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112/100 एफ आर व्ही ने व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया*

थाना कुकड़ेश्वर क्षेत्र में 42 वर्षीय व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112/100 एफ आर व्ही ने व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया

नीमच के थाना कुकरेश्वर क्षेत्र में नलवा गांव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है।

सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 19-01-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कुकरेश्वर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 स्टाफ स उ नि तेज सिंह अलावे पायलेट राहुल मालवीय ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 42 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 112/100 एफ आर व्ही द्वारा पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा पहुँचाया गया।

Back to top button