धर्मनीमच

तेजाजी मेला प्रांगण पानी से लबालब , नगर पंचायत की लापरवाही आई सामने,

तेजाजी मेला प्रांगण पानी से लबालब , नगर पंचायत की लापरवाही आई सामने, सिंगोली प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगने वाला लोक देवता तेजाजी महाराज का मेला भी बरसात की वजह से धुमिल होता नजर आ रहा है, उक्त मेला नगर पंचायत द्वारा आयोजित किया जाता है,आज पूरे मेदान में बरसात की वजह से पानी भरा हुआ है बाहर से आने वाले दुकानदार परेशानी का सामना कर रहे हैं, नगर के नागरिकों ने तेजाजी पुलिया पर रेलीग की मांग की परंतु आज तक वहां रेलीग नहीं लगाई गई जिसके कारण अनहोनी घटना की संभावना बनी रहती है, नगर वासियों ने बताया कि यह सब नगर पंचायत की लापरवाही की वजह से हो रहा है सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button