नीमच

डीकेन में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन

डीकेन में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन
डीकेन। शासन से प्राप्‍त दिशा निर्देशानुसार एवं नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रवण कुमार जी पाटीदार तथा मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती प्रमिला ठाकुर के निर्देशन में दिनांक 11 दिसम्‍बर 2024 से दिनांक 26 जनवरी 2024 तक शासन की विभिन्‍न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत प्रतिदिन नगर के वार्डो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नागरिको से मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान में सम्मिलित विभिन्‍न योजनाओं के आवेदन नागरिको से प्राप्‍त किये जा रहे है।

डीकेन में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन

अभियान के तहत स्‍थानीय नगर परिषद डीकेन के विभिन्न वार्डों में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शासन की विभिन्‍न योजनाओं अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु आवेदन प्राप्‍त किये गये तथा शासन की योजनाओं के बारे में नागरिको को बताया गया। इसी के साथ अभियान में 70 वर्ष से अधिक एवं अन्‍य नागरिकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये गये। आयोजित शिविर में वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद श्रीमती शांतिबाई भांभी एवं प्रतिनिधि श्री शंकरलाल जी भांभी, श्री प्रवीण मुजाल्‍दे उपयंत्री, श्री मुन्‍नालाल भावेल, श्री घनश्‍याम सेन, श्री दिनेश कुमार पाटीदार, श्री बगदीराम माली, श्री रमेशचन्‍द्र पाटीदार, श्री मुकेश कुमार तावड, श्री अनिल तिवारी, सामुदायिक संगठक श्रीमती भावना पथरोड़ तथा नगर परिषद के अन्‍य कर्मचारीगण, आनंगवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आम नागरिक उपस्थित थे। तथा नागरिको द्वारा आयोजित शिविर की सराहना की गयी।

Related Articles

Back to top button