नीमचमध्यप्रदेश
डायमंड रोटरी डांडिया पंडाल में जमकर हुआ गरबा भक्ति रास
प्रॉप्स के उपयोग ने गरबा भक्ति को बनाया खास
नीमच। पावन नवरात्रि में डायमंड रोटरी डांडिया पंडाल में गरबा धारियों ने जमकर गरबा रास किया। डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दीपक मूंदड़ा, आशीष गर्ग बामन बर्डी ने बताया कि बीते दिनों की अपेक्षा काफी देर तक गरबा आयोजन चला विभिन्न ग्रुप के प्रतिभागियों ने अपनी श्रेष्ठतम प्रस्तुतियां दी। प्रतिदिन उत्कृष्ट गरबा प्रदर्शन के लिए मिलने वाले पुरस्कारों के अतिरिक्त नवमी पर अंतिम दिन पूरे 9 दिनों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले गरबा ग्रुपों को मेघा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिसके चलते विभिन्न रंग रूप और विधाओं में गरबा रास देखने को मिला। गरबा प्रतिभागी लेजम, डांडिया, ढोल, मोर पंख जैसे प्रोप का इस्तेमाल कर गरबा भक्ति को आकर्षक बना रहे थे। नन्हे प्रतिभागी माताजी, श्री कृष्ण के भेष में नजर आए। बड़े उत्साह के साथ अतिथियों ने गरबा रास देखा। लाल नीला हरा पीला हर रंग की झलक पोशाक के रूप में नजर आई। सभी प्रांतों का गरबा नृत्य अलग-अलग ग्रुप ने प्रस्तुत किया आदिवासी नृत्य शैली आकर्षण का केंद्र रहेगी। इन सबसे अलग हटकर रोटरी डायमंड के सदस्यों ने आयोजन के विभिन्न स्तर पर व्यवस्था संभाल रखी हुई थी। गरबा रास प्रस्तुति में उत्कृष्टता के साथ ही गरबा पांडाल पर रोशनी ओर साज सज्जा सज भी बढ़ी हुई दिखाई दी। बड़ी संख्या में दर्शक गरबा रास देखने पहुंचे ।
रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष गौरव पाराशर, उपाध्यक्ष धीरज गांधी, सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल ने बताया कि 9 दिवसीय गरबा उत्सव के दौरान एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां भक्ति शक्ति और संस्कृति के साथ प्रदर्शित की जा रही है।
कल 30 से अधिक ग्रुप 300 से अधिक गरबा धारियो ने किया गरबा रास, 10 हजार स्क्वेयर फीट का गरबा पांडाल, थिरकने पर मजबूर कर देने वाला साउंड, पर्याप्त दर्शक दीर्घा, बड़ा पार्किंग स्पेस, सुरक्षित प्रांगण स्थल इन्हीं सब विशेषताओं के साथ बीते 8 सालों से अंचल में भव्यता बिखेर रहे डायमंड रोटरी डांडिया आज भी पूरे जोश उमंग के साथ नजर आया।
पंडाल में माताजी का भव्य चमत्कारी दरबार, पर्यावरण के लिए सुरक्षित माता की मूरत, गरबा रास करने के लिए विशाल गरबा पंडाल, बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था, महिलाओं के लिए सुरक्षित आयोजन, महिला सुरक्षाकर्मी, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी सहित अनेको सुविधाओं के साथ डायमंड रोटरी डांडिया लगातार जारी है।
ट्रेडिशन और मॉडर्निटी की शानदार जुगलबंदी थी। जिससे ये गरबे स्टाइलिश हो गए थे। उनके गरबों ग्लैमर के साथ ग्रेस भी था। पार्टिसिपेंट्स ने पारंपरिक गरबों के साथ ही बॉलीवुड भक्ति सांग्स पर गरबे किए। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए रोटरी डायमंड डांडिया प्रांगण दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।
30 से अधिक ग्रुप 300 से अधिक गरबा धारियो ने किया गरबा रास, 10 हजार स्क्वेयर फीट का गरबा पांडाल, थिरकने पर मजबूर कर देने वाला साउंड, पर्याप्त दर्शक दीर्घा, बड़ा पार्किंग स्पेस, सुरक्षित प्रांगण स्थल इन्हीं सब विशेषताओं के साथ बीते 8 सालों से अंचल में भव्यता बिखेर रहे डायमंड रोटरी डांडिया आज भी पूरे जोश उमंग के साथ नजर आया ।
पंडाल में माताजी का भव्य चमत्कारी दरबार, पर्यावरण के लिए सुरक्षित माता की मूरत, गरबा रास करने के लिए विशाल गरबा पंडाल, बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था, महिलाओं के लिए सुरक्षित आयोजन, सुरक्षाकर्मी, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी सहित अनेको सुविधाओं के साथ डायमंड रोटरी डांडिया लगातार जारी है।
आयोजन में प्रणव ग्रुप, सांवलिया ग्रुप, महाकाली ग्रुप, आर आर ग्रुप, मेवाड़ी माता ग्रुप, कृष्णा ग्रुप, गरबा सफारी, नित्य शक्ति, यूथ पैनल, गजानंद ग्रुप, विक्ट्री होल्डर, नवदुर्गा ग्रुप, गरबा वॉरियर्स, जस्ट डांस, डांस कंपनी, पीडीसी, राधा कृष्णा ग्रुप, जय श्री श्याम ग्रुप, स्वप्नेश श्री, सुपर गर्ल, सखी ग्रुप, स्वामी ग्रुप, चूड़ी गली ग्रुप व इनरव्हील क्लब ग्रुप सहित 28 से ज्यादा ग्रुप ने गरबा आयोजन में भाग लिया और एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य भक्ति की प्रस्तुति दी । हाल ही में रिलीज हुई नए नए गीतों पर माता रानी के भक्तों ने गरबा आराधना की ।
आयोजन मे डॉ. रमेश दक, आदित्यराजजी चौरड़िया, अनिल नपावलिया, शौकीनजी जैन, मनोज डूंगरवाल, सत्यनारायण पाटीदार, विमलसकलेचा, कमलेशनलवाया, अभय नलवाया, सुनील कटारिया, प्रदीप बोड़ावत ललित डूंगरवाल, सुनील चौरड़िया, मनीष मोगरा, हरिश डांगी, सचिन लसोड़, संजय भामावत, विशाल श्रीमाल, महावीर जैन, मोड़ी, दीपेश लोढ़ा, गौरव जैन को आमंत्रित किया गया था । अतिथियों ने गरबा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले माता रानी की आरती की पश्चात अतिथियों का अभिनंदन किया गया ।
ज्ञात हो कि रोटरी डायमंड के गरबा आयोजन को देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के जिलों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आते हैं ।
डांडिया आयोजन व्यवस्थाओं को संभालने में रोटरी क्लब डायमंड के पूर्व अध्यक्ष कमल आंजना, राहुल खण्डेलवाल, दीपक ऐरन सहित संदीप दरक, सुनील सोनी, सुमित मित्तल, गुनवंत जैन, गोपाल शर्मा, गोविंद सैनी, विश्वास मंडवारिया, लोकेन्द्र अग्रवाल, अजीत कोठीफोडा, आशीष गर्ग मोनू, सिदार्थ जैन, भुवनेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, हर्ष शर्मा, दिलीप जोशी, गौरव शर्मा, करनवीर सिंह, प्रभजोत वधवा, शोहित पोरवाल, गौरव पोरवाल, सपनेश मंडावरा, पवन खंडेलवाल, करन बैरागी, संजय सोनी सहित सहित सभी रोटरी डायमंड सदस्य गण व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।