नीमच
जुना तालाब गगरानी घाट व बावड़ी की साफ सफाई की गयी।

जुना तालाब गगरानी घाट व बावड़ी की साफ सफाई की गयी
डीकेन।जुना तालाब गगरानी घाट व बावड़ी की साफ सफाई की गयी। स्थानीय नगर परिषद डीकेन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज दिनांक 11 जून 2024 को जुना तालाब गगरानी घाट व बावड़ी की साफ सफाई अभियान चलाया जाकर अभियान के अन्तर्गत तालाब के घाट व बावडी की साफ-सफाई करवाई गई। जल बचाने के लिए प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत नागरीको को जागरूक किया जाकर जल बचाने हेतु की अपील की गई तथा उपस्थित नागरीको, जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया।