नीमच

Video News: हरियाली तीज पर अग्रदीप महिला क्लब का भव्य आयोजन, महिलाओं में दिखा उत्साह और उल्लास

हरियाली तीज पर अग्रदीप महिला क्लब का भव्य आयोजन, महिलाओं में दिखा उत्साह और उल्लास

नीमच। हरियाली तीज पर अग्रदीप महिला क्लब का भव्य आयोजन, महिलाओं में दिखा उत्साह और उल्लास। अग्रवाल समाज के महिला संगठन अग्रदीप महिला क्लब द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हरियाली तीज उत्सव रविवार को सीएसवी अग्रहो भवन, नीमच में पारंपरिक उल्लास और आधुनिक रंग-रूप में धूमधाम से मनाया गया। आयोजन स्थल पर मेले जैसा माहौल नजर आया, जहां महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। तीज उत्सव में सांस्कृतिक गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और मेलाभरे वातावरण के बीच बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की।

Video News: हरियाली तीज पर अग्रदीप महिला क्लब का भव्य आयोजन, महिलाओं में दिखा उत्साह और उल्लास

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रितु दीपक गर्ग ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह उत्सव न केवल महिलाओं के लिए मनोरंजन और सामाजिक मिलन का माध्यम है बल्कि उनके भीतर छुपी प्रतिभाओं को मंच देने का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि “हरियाली तीज महिलाओं के सोलह श्रृंगार का महोत्सव है, जिसमें हर महिला पूर्ण साज-सज्जा में शामिल होती है।”कार्यक्रम में नवविवाहिताओं की पहली तीज, प्यारी जोड़ी, खास रिश्ता गेम्स, लकी ड्रा, हाउजी शो जैसी आकर्षक गतिविधियों ने उपस्थित महिलाओं को खूब आनंदित किया।इसके अलावा सेल्फी कॉर्नर और बच्चों के लिए गेम ज़ोन भी आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे। विभिन्न स्टॉल्स जैसे मनिहारी सामान, फूड स्टॉल्स, राखियों की दुकानें आदि ने कार्यक्रम को मेले का रूप दे दिया।

पूर्व अध्यक्ष शिवा मित्तल ने जानकारी दी कि अग्रदीप महिला क्लब द्वारा तीज महोत्सव वर्ष 2011 से निरंतर मनाया जा रहा है। यह आयोजन उन महिलाओं के लिए विशेष होता है, जो घर पर रहकर लघु व्यवसाय या हस्तकला से जुड़ी हुई हैं। उन्हें इस मंच पर स्टॉल लगाने का अवसर मिलता है, जिससे उनके आत्मनिर्भरता के प्रयासों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि पहली तीज मना रहीं नवविवाहित महिलाओं के लिए विशेष सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता भी आयोजन का मुख्य आकर्षण रही।

इस भव्य आयोजन में क्लब की सचिव रितु मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रिया गर्ग, उपाध्यक्ष रुचि गर्ग सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी उपस्थित रहीं और तीज के इस महोत्सव को यादगार बनाया। आयोजन ने नारी सशक्तिकरण, परंपरा और संस्कृति के अद्भुत समन्वय को प्रस्तुत करते हुए नीमच की सामाजिक गतिविधियों में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा।

Related Articles

Back to top button