नीमच

जीरन पुलिस को बड़ी सफलता: लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, सोयाबीन-अलसी-गेहूं के कट्टे, चांदी और तीन बाइक जप्त

जीरन पुलिस को बड़ी सफलता: लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, सोयाबीन-अलसी-गेहूं के कट्टे, चांदी और तीन बाइक जप्त

नीमच। पुलिस थाना जीरन को लूट व चोरी के मामलों का खुलासा करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो-दो कट्टे सोयाबीन, अलसी और गेहूं, चांदी के आभूषण, नगदी, तीन मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान जप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया और एसडीओपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दरअसल, 9-10 अगस्त की रात चीताखेड़ा पेट्रोल पंप के पास ढाबा संचालक मोहनलाल (70) के साथ बदमाशों ने मारपीट कर नगदी और अनाज के कट्टों सहित चांदी के आभूषण लूट लिए थे। मामले की रिपोर्ट पर थाना जीरन में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने धर्मेंद्र भाटी, पवन सोलंकी, राहुल मीणा और विशाल उर्फ बिच्छु को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ढाबा लूट की वारदात कबूल की और बधाना व प्रतापगढ़ क्षेत्र में वाहन चोरी तथा पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में नकदी व बकरियों की लूट की वारदातें भी स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपियों से करीब 150 ग्राम चांदी, टीवीएस स्पोर्ट, हीरो एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश यादव समेत पूरी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button