जिले में 8 तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों का हुआ तबादला: श्री मगेंद्र सिसोदिया को मिला रामपुरा तहसील का प्रभार

जिला प्रशासन नीमच में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के लिए तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कार्यों में फेरबदल किया गया है। मध्य प्रदेश शासन के जारी नवीन आदेश के अनुसार जिले के कुल 8 अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
स्थानांतरण आदेश के अनुसार किए गए बदलाव में तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल को नीमच ग्रामीण से सिंगोली तहसील प्रभारी तहसील अजेंद्र नाथ प्रजापति को जिला भिंड से नीमच नगर का तहसीलदार पर नियुक्ति प्रभारी तहसीलदार संतोष कुमार को अलीराजपुर से नीमच ग्रामीण
प्रभारी तहसीलदार बसंतीलाल डाबी को रतलाम से रतनगढ़ टप्पा कार्यालय नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को रतनगढ़ से जीरन
सुश्री मृणालिनी तोमर, नायब तहसीलद को भू अभिलेख नीमच कार्यालय से नीमच ग्रामीण नायब तहसीलदार
प्रभारी तहसीलदार नीमच नगर संजय मालवीय को नायब तहसीलदार नीमच नगर
नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया को जिला रतलाम से स्थानांतरित होकर रामपुरा प्रभारी तहसीलदार पर नियुक्त किया है
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्र के आदेशअनुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागु किया है