नीमच

जाजू सागर बांध में निरंतर पानी की आवक जारी 14 फिट पहुचा जल स्तर

जाजू सागर बांध में निरंतर पानी की आवक जारी 14 फिट पहुचा जल स्तर

इसी प्रकार होती रहीं बारिश तो अगले 24 घंटे में छलक जाएगा डेम

नीमच। जाजू सागर बांध में निरंतर पानी की आवक जारी 14 फिट पहुचा जल स्तर शहर की प्यास बुझाने वाला एक मात्र जल स्त्रोत जाजू सागर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है विगत दो दिनों से अंचल में हो रही बारिश के कारण यह आवक निरन्तर जारी है जिसके चलते जाजू सागर बांध का जल स्तर 14 फीट तक पहुंच गया है यदि बारिश का दौर जारी रहता है तो जल्द ही जल स्तर बढ़ जाएगा।

बता दे की नीमच शहर की प्यास बुझाने वाले जाजु सागर बांध के जल स्तर की कैपेसिटी 21 फीट है और अभी जाजु सागर बांध की चादर चलने में लगभग 7 फिट पानी की आवश्यकता है।इधर जिले में होरही निरन्तर बारिश के चलते अन्य जल स्त्रोतो में भी पानी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
डेम पर पहुंचने लगे लोग, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की हो व्यवस्था

Related Articles

Back to top button