सांसद श्री गुप्ता एवं विधायक श्री परिहार की उपस्थिति में जीरन में अनुभूति शिविर सम्पन्न
नीमच : –

सामान्य वनमंडल नीमच अंतर्गत परिक्षेत्र नीमच में अनुभूति शिविर सबरेंज जीरन बीट जीरन में आयोजित किया गया। शिविर में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, श्री मदन गुर्जर, श्री मधुसूदन राजोरा, श्री किशन अहिरवार, श्रीमती ऊषा सोनी, शुभम शर्मा, उप वनमंडलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी नीमच पी.एल.गहलोत, एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
अनुभूति शिविर में शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जीरन में शिक्षकगण एवं 130 विद्यार्थी उपस्थित थे।
शिविर में विद्यार्थियों को वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। सभी विद्यार्थियों को किट (अनुभूति पुस्तिका , केप, पेन, पेंसील) वितरित की। अनुभूति प्रकृति पथ भ्रमण एवं जंगल सचित्र के दौरान विभिन्न वृक्षों की पहचान, वन्य जीव साक्षों की पहचान, जडमृदा तंत्र, नदियों का महत्व, पक्षी दर्शन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण के संरक्षण शिविर अंतर्ग खाद, जल, जंगल की पुकार, एवं कर्तव्य के महत्व को पूरा करने के लिए बच्चों को समझाया। प्रकृति संरक्षण को रोचक ढंग से समझाया गया। खेल-खेल में बिना सिले कपडे का झोला बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के संबंध में समझाया। क्विज प्रतियोगिता एवं गीत गायन में प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। मैं भी बाघ, हम हैं बदलाब, हम हैं धरती के दूत थीम पर बाघ नृत्य करवाया तथा अनुभूति की शपथ भी दिलाई गई।





