जडेलिया भैरू की पूजा अर्चना के साथ हुआ गंगा माता मेले का शुभारंभ गंगा माता के प्रतिमा को मेला प्रांगण में किया विराजित

छोटी कशी के नाम से विख्यात ऐतिहासिक नगर रामपुरा में सुप्रसिद पौराणिक गंगा माता शंखोद्वार मेले का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य आगाज हो गया।दस दिवस तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पुरुषो महिलाओं की भीड़ जुटेगी। मेले को लेकर दूर-दराज के दुकानदारों और झूला संचालकों ने डेरा जमा लिया है।
मेला मैदान पर नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार मेला सभापति प्रतिनिधि भगवान भोई मेला सञ्चालन समिति डालीबाई, किशोर कुशवाहा मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर सहित नगर परिषद कर्मचारी की उपस्थिति में आराध्य देव जडेलिया भैरू की पूजा अर्चना कर गंगा माता की प्रतिमा को मेला प्रांगण में स्थापित किया गया इसके पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार मेला सभापति प्रतिनिधि भगवान भोई पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन सांसद प्रतिनिधि विजय दानगड़ लोकेश पवार सहित पार्षद गण नगर परिषद कर्मचारी द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती के साथ विधि विधान से गंगा माता की आरती उतारकर मेले का विधिवत प्रारंभ किया गया!गौरतलब हो की इस मेले का शुभारंभ होल्कर काल में हुआ था। इस मेले में जिले के अलावा आसपास के क्षेत्र से मेलाप्रेमियों की भीड़ जुटती है।
मेले को लेकर बाहरी दुकानदारों और झूला संचालकों ने डेरा जमा लिया है। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक भाजपा पदाधिकारी नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे
।
मेले में होंगे यह आयोजन
ऐतिहासिक गंगा माता शंखोद्वार मेले में जनता के मनोरंजन के लिए सात दिनों तक रंगमंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा





