नीमच

जगतगुरू रामानंद आचार्य जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी

  • नीमच। वैष्णव बैरागी द्वारा समाज द्वारा प्रतिवर्षण अनुसार इस वर्ष भी जगतगुरू रामानंद आचार्य जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। उक्त आयोजन नीमच के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर पर 21 जनवरी मंगलवार को आयोजित होगा। आयोजन ओ ऐतिहासिक बनाने के लिए नीमच जिले सहित पूरे प्रदेश व पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी समाज जन सम्मिलित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे। 21 जनवरी मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे कल्यानेश्वर मंदिर से कलश यात्रा के रूप में आयोजन की शुरुआत होगी, आश्वारोही व बग्गी में धर्मगुरु विराजमान रहेंगे।महिलाएं लाल चुनरी व पुरुष सफेद कुर्ते पजामे परंपरागत वेशभूषा में हाथों में धर्म ध्वजा लिए, बैंड बाजे व ढोल की थाप पर नाचते गाते शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः कल्याणेश्वर मंदिर पर कलश यात्रा का विश्राम होगा। तत्पश्चात कोरोना काल में समाज जनों द्वारा दिए गए योगदान, व वरिष्ठ जनों के समाज हेतु किये उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाज जनों को कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, जावद विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नीमच स्वाती गौरव चोपड़ा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, दक्षिण मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी सहित धर्मगुरु श्री 1008 महामंडलेश्वर भुवान दास जी महाराज, महंत श्री शालिग्राम जी महाराज, सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। सम्मान समारोह के पश्चात सभी समाजजनो व अतिथियों का स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन कर्ताओ द्वारा समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया गया है।

Related Articles

Back to top button