नीमच

चोरों का पीछा कर रहे सिक्युरिटी सुपरवाइजर की ट्रेन हादसे में मौत

चोरों का पीछा कर रहे सिक्युरिटी सुपरवाइजर की ट्रेन हादसे में मौत

 नीमच। नीमच जिले के नयागांव स्थित सीसीआई सीमेंट प्लांट के सिक्युरिटी सुपरवाइजर की चोरों का पीछा करते समय ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना कल शाम 5.30 बजे के लगभग की बताई जा रही है। मृतक घीसालाल शर्मा सीसीआई सीमेंट प्लांट में सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे, कल शाम जब वे फैक्ट्री थे तब चोरों के फैक्ट्री का सामान चुराने की सूचना पर कुछ सुरक्षा गार्डों के साथ चोरों को पकड़ने के लिए वे रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़े और चोर समान छोड़ कर भाग निकले, ऐसे में फोन पर घटना की जानकारी देते समय चित्तौड़गढ़ से उज्जैन जा रही ट्रैन की चपेट में आने से घीसालाल की मौत हो गई। जिनका पोस्टमार्टम आज रविवार को नीमच जिला चिकित्सालय में किया गया।

चोरों का पीछा कर रहे सिक्युरिटी सुपरवाइजर की ट्रेन हादसे में मौत

 

वहीं जीआरपी थाना नीमच प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नीमच रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर मृतक की शिनाख्ती की गई जिसमें मृतक छोटी सादड़ी राजस्थान निवासी घीसालाल शर्मा सेक्युरिटी सुपरवाइजर के रूप में हुई है। घटना की जांच की जा रही है। प्राथमिक जानकारी अनुसार घीसालाल चोरों का पीछा कर रहा था उसी दौरान ट्रैन की चपेट में आने की बात सामने आ रही है। बाकी जांच करेंगे उसके बाद ही मूल कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button