चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को धमकी भरा फोन करने वाला गिरफ्तार!
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले को चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है। लगातार धमकी भरे फोन आने के बाद पुलिस थाने में विधायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या का मंगलवार को सदर थाने पर परिवाद प्राप्त हुआ हुआ था।
इसमें बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर दो अंजान नंबर से करीब 15-20 बार फोन किया गया। फोन करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। चुनाव के लिए फार्म भरने, जनता को इकट्ठा करने और सभा करने पर परिवार को जान से मारने और कार्यालय में आग लगाने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही उस अनजान व्यक्ति का कॉल रिसीव नहीं किया तो उसने दूसरे नम्बर से कॉल कर धमकी दी। कॉल रिसीव नही करने पर भी बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा था।
इस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की। दोनों नम्बर की कॉल डिटेल प्राप्त की। उक्त मोबाईल नम्बर का सिम धारक दिनेश पुत्र हरिशंकर जोशी निवासी गुन्दलीखेडा थाना आकोला जिला चित्तौड़गढ़ का होना सामने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशन में एएसपी बुगलाल मीना, डिप्टी कर्णसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ भवानी सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल बलवन्तसिंह, हेमव्रतसिंह, सुरेन्द्रपाल, भजनलाल, तथा साईबर सेल से रामावतार की टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने संदिग्ध दिनेश पुत्र हरिशंकर जोशी निवासी गुन्दलीखेडा थाना आकोला जिला चित्तौड़गढ़ की तलाश गुन्दलीखेडा पहुंच की। यह मौके से फरार पाया गया। इसके बाद टीम ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर उदयपुर में तलाश कर डिटेन किया गया। इसने घटना के बारे में पूछताछ की गई शराब के नशे में विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या को फोन कर अपशब्द कहना स्वीकार किया। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।