न्यूज़

कुकडेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता *** 17 साल से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ मे लिप्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार 

*** कुकडेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ***

17 साल से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ मे लिप्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा श्री विमलेश उइके के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना टीम कुकड़ेश्वर द्वारा 17 साल से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ मे लिप्त स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरण- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुकड़ेश्वर के अपराध

क्रमांक 56/2008 धारा 8/15,8/29,8/25 एनडीपीएस एक्ट में माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 19/2008 में जारी स्थाई वारंट में वारंटी अनुप पिता आशाराम रेबारी उम्र 40 साल निवासी भालुण्डी थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ को गिरफ्तार किया। जिसे आगामी दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल दाखील किया गया।

सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा सहित पुलिस टीम कुकड़ेश्वर सउनि दिलीप कुमार, प्रआर 99 मनोज भाटी, आर 486 दिपक परमार, आर 582 जितेन्द्र गुर्जर एवं आर 555 लाल बहादुर भाटी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button