घोटा परिवार एवं एलायस क्लब के सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ* 500 नेत्र रोगियो का पंजीयन कर 220 रोगियों का आपरेशन हेतू हुआ चयन

घोटा परिवार एवं एलायस क्लब के सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ*

घोटा परिवार एवं एलायस क्लब के सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ* 500 नेत्र रोगियो का पंजीयन कर 220 रोगियों का आपरेशन हेतू हुआ चयन
f

500 नेत्र रोगियो का पंजीयन कर 220 रोगियों का आपरेशन हेतू हुआ चयन
रामपुरा /प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी दिनांक 21 दिसंबर को स्वर्गीय श्री हजारीमल जी घोटा की स्मृति में एलायंस क्लब रामपुरा एवं गोमाबाई नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला अंधत्व निवारण समिति के दिशा निर्देशन में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे पोरवाल मांगलिक भवन में एलायंस क्लब के पदाधिकारीयो ने स्वर्गीय हजारीमल जी घोटा के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का प्रारंभ हुआ शिविर में रामपुरा सहित आसपास क्षेत्र के अनेक लोगों ने अपनी आंखों का चेकअप कराया तथा । शिविर में आए कुल 500 रोगियो का नैत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण हुआ इसमें गोमा बाई नेत्रालय के विशेषज्ञ द्वारा रोगियो का परामर्श ओर इलाज किया गया तथा नेत्र रोगियो में कुल 220 रोगियो का परिक्षण हुआ लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन का चयन आपरेशन के लिए हुआ जिनका निशुल्क आपरेशन गोमाबाई नेत्रालय नीमच में होगा। रोगियो को लाने ले जाने की सारी व्यवस्था निशुल्क रहेगी। शिविर में एलायंस क्लब व्यापारी मंडल अधिवक्ता संघ जवाहर नवोदय विद्यालय के स्काउट एवं गाइड्स के स्वयंसेवक साथियों की सेवा सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button