नीमच

ग्रामीण अंचल में लगातार 2 दिन की बारिश बनी आफत और मुसीबत का कारण

ग्रामीण अंचल में लगातार 2 दिन की बारिश बनी आफत और मुसीबत का कारण ग्राम मध्य प्रदेश के नीमच जिले के ग्राम झांतला के सचिव एवं सरपंच जनप्रतिनिधि ंकुंभकारानी नींद मे जो गाँव कि मूल भूत शुविधाओ से भी जानकर अंजान जिसका खम्याजा ग़रीब तबके एवं मज़दूर ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है कही बार सचिव महोदय को अवगत करवाया की बारिश मे लोगो के घरों मे पानी भार आता हैं जिससे उनके जीवन पर काफी गहरा बरसात कपानी देख सदमा पड़ता है लेकिन ग्राम पंचायत सचिव एवं जन प्रतिनिधियों को क्या फ़र्क पड़ता हैं चुनाव के समय ग़रीब लोगों और मजदूरों कि तखलिपे दिखाई पड़ती हैं चुनाव के बाद जानकर भी नेता जी अंजान बनते है लेकिन किसी बिच गाँव के युवा साथी नगर यूवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रत्याशी सिंगोली ब्लॉक शुभम बैरागी मैदान मे आये और ग्रामीणों की उनसे जितनी मदद बनी उनके लिए की और उनकी टीम सदेव आफहत काल जैसी संस्याओ मे सदेव उनके बिच बने रहते है अभी दो दिन से गाँव मे लगातार बारिश हो रही हैं जिसका सिंगोली के नवनीत तहसीलदार पटेल एवं साथ मै पटवारी श्री सुखलाजी एवं पेटवारी सहायक चोकीदार छोटू मीना एवं ग्राम वाशीयो द्वारा बरसात कि लाभ हानि का सर्वे गाँव मे किया गया ईसी बिच झांतला के युवा एवं जागरूक साथी सुनील जैन ने कहा की हमने भी कहीं बार पंचायत के सरपंच एवं सचिव को अवगत करवाया की बारिश के समय नई आबादी झांतला मे कई एशि जुग्गिया जोपड़िया हैं जिनमे पानी भर जाता हैं जिसके बारे मे पंचायत के आचिव को बताया की नाला बिलकुल साफ करवा दो बारिश के समय ये कड़ी परेसानियो को उतपन करवाता हैं

सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती

ग्रामीण अंचल में लगातार 2 दिन की बारिश बनी आफत और मुसीबत का कारण

Related Articles

Back to top button