गाधीसागर जलाशय का हुआ टेंडर मछुआरा समाज जनो ने डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा का माना आभार

गाधीसागर जलाशय का हुआ टेंडर मछुआरा समाज जनो ने डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा का माना आभार

रामपुरा समाज हित के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले धर्म ध्वजा रक्षक भोई समाज के नानूराम चौहान अखाडा उस्ताद की अगुवाई मे मच्छुआ समितीयो के अध्यक्ष एवं प्रबंधक को ने मछुआरों के हितों के लिए भोपाल पहुँच कर लगातार बरोजगार बैठे मच्छुआरो के लिये मत्स्य महासंघ के वरिष्ठ अधिकारीयों से अपने लेटर देकर गरीब मच्छुआरो कि समस्याओ से अवगत कराया था । वही कहार भोई समाज के लिये हमेशा तत्पर रहने वाले मध्यप्रदेश सरकार के डिप्टी सी एम रामपुरा के गौरव लोकप्रिय जननेता रामपुरा नगर की शान आदरणीय जगदीश जी देवडा से सभी मच्छुआरो कि मांगो एवं समस्याओं को श्री देवड़ा के सामने रखी थी तत्काल श्री देवड़ा ने उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द टेंडर ठेका चालू करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया इसके साथ ही मछुआरा समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वास्त किया कि इस विषय में प्रदेश के मुख्य डॉक्टर मोहन यादव से बात कर जल्दी ही समस्या का समाधान करवाएंगे इस अवसर पर रामपुरा प्रतिनिधि मंडल हाडाखेडी समिती अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य बरडिया समिती अध्यक्ष रामचंद्र कचुमरीया रामपुरा समिती अध्यक्ष दशरथ रेकवार महेश कहार बलराम चौहान उपस्थित रहे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के प्रयासों से दिनांक 06/10/2025 को गांधी सागर जलाशय का ठेका टेंडर संपादित हो गया है जिससे स्थानीय मच्छुआरो में हर्ष व्याप्त है। कहार भोई समाज के उस्ताद नानूराम चौहान एवं भोई समाज के समाज जनो एवं गोरी नंदन गणेश मित्र मंडल के पदाधिकारी पिंटू पढ़ाईपंथी सहित भोई समाज के युवाओं ने ईस मोके पर समाज कि तरफ से श्री देवडा का आभार प्रकट किया एवं समितीयो के अध्यक्षों ने मत्स्य महासंघ के सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापीत किया ।

Related Articles

Back to top button