खूब उड़ी पतंगें खेले गिल्ली डंडे रात में उडाये विशिंग लेम्प
नगर भानपुरा में मकर संक्रांति का पर्व हर्ष उल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति के अवसर पर घर की छतों पर युवाओं ने पतंगबाजी की

भानपुरा : मकर संक्रांति हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास में जब सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब यह पर्व मनाया जाता है. नगर भानपुरा में मकर संक्रांति का पर्व हर्ष उल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति के अवसर पर घर की छतों पर युवाओं ने पतंगबाजी की, लड़कियां भी पीछे नहीं रहीं, ग्रुप बनाकर वे भी युवकाें के पतंग काट रही थीं, छतों पर बड़े-बड़े डीजे से गाने भी बज रहे थे,शहर के इलाकों में कई घरों की गृहणियां भी बच्चों के साथ पतंग उड़ाती दिखीं।आसमान सतरंगी पतंगों से भरा रहा और “ये काटी हे वो काटी हे ” की गूंज हर छत पर सुनाई दी।नगर में कई स्थानों पर मैदानों और गली मोहल्ले में गिल्ली डंडे भी खूब खेले

सुबह दान पुण्य के लिहाज से लोगों ने गायों को चारा और गुड़़ खिलाया।ज्यादा पुण्य कमाने के लिए धर्म प्रेमी नगर वासियों ने ज्यादा मात्रा में हरा चारा बस स्टेंड पर सडको पर गोवंश को खिलाने के लिए डाला जितना अधिक से अधिक गो वंश खा सकते थे खा लिया गया बाकी बचा हुआ नगरपरिषद के भरोसे छोड़ दिया जो कर्मचारियों ने ठिकाने लगा दिया ,


युवाओं ने पतंगबाजी के नजारों को मोबाइल में कैद कर रील्स, वीडियो और सेल्फी सोशल नेटवर्क पर साझा किया।सुबह के नाश्ते से लेकर शाम तक भोजन भी छतों पर हुआ।शहरभर में लालटेन पतंगें, विशिंग लैम्प उड़ाए गए।





