नीमचमध्यप्रदेशसरकारी योजनाएं

खबर का हुआ असर आंगनबाड़ी केंद्र हुआ अन्यत्र भवन में शिफ्ट परिजनों ने ली राहत की सांस

रामपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम बिलवास में आंगनबाड़ी केन्द्र दुर्दशा का शिकार हो रहा है। अब आंगनबाड़ी केंद्र सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट होने से बालकों ने राहत की सांस ली है उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केंद्र दुर्दशा का शिकार होने से नोनिहालों का जीवन खतरे में था भवन जिर्ण शीर्ष होकर गिरने की अवस्था में था वहीं जब साप्ताहिक मालवा फर्स्ट समाचार पत्र ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया की नोनिहालों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़ क्षतिग्रस्त भवन में हो रहा अध्यापन आंगनबाड़ी केंद्र हो रहा दुर्दशा का शिकार शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया गया था। उसके बाद विभाग हरकत में आया खबर पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसडीएम पवन बारिया ने मामले की गंभीरता को जानते हुए तुरंत आंगनबाड़ी केंद्र को अन्य भवन में शिफ्ट कर बच्चों को राहत प्रदान करि है तथा यहां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को अन्यत्र किराया भवन में शिफ्ट कर दिया गया उसके बाद बालकों सहित परिजनों ने ने राहत की सांस ली वही इस पूरे मामले पर तुरंत संज्ञान लेने वाले अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया को समाचार पत्र मालवा फर्स्ट नीमच को धन्यवाद व्यापित किया है

Related Articles

Back to top button