कोटडी छोटी में ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कोटडी छोटी में ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान के तहत एक चौपाल आयोजित की गई

भानपुरा : आज दिनांक 22 /1 /2026 को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कोटडी छोटी में ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान के तहत एक चौपाल आयोजित की गई । जिसमें ग्राम वासियों को शासन की कई योजनाओं से अवगत कराया और बताया गया है कि प्रदेश और देश का विकास तभी संभव है जब तक हम अपने गांव का विकास नहीं कर पाएंगे । गांव के विकास के लिए हमें प्रयास करना होगा। इसके कई बिंदु है जेसे.. स्वच्छता ,नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, गौ संरक्षण, संस्कारीत शिक्षा, और सामाजिक समरसता ,आदि विषयों पर हमें कार्य करना होगा और अपने गांव को आगे बढ़ना होगा यह बात सेक्टर क्रमांक एक नावली के प्रभारी एवं संस्था अध्यक्ष राम प्रसाद मीणा द्वारा कही गई ।इस कार्यक्रम में हमारे सेक्टर के सह प्रभारी जगदीश मिश्रा द्वारा लोगों को ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश के तहत विस्तृत जानकारी दी है और संकल्प भी दिलाया है। इस कार्यक्रम में सेक्टर के सहप्रभारी जगदीश मिश्रा और चयनित नवांकुर संस्था के अध्यक्ष राम प्रसाद मीणा और समस्त ग्रामीण जन, ग्राम पंचायत कोटडी के सचिव महोदय ,और स्कूल के बच्चे आदि उपस्थित रहे हैऔर यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति जी बैरागी मैडम के दिशा निर्देश अनुसार किया गया है। अंत में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव अमर सिंह मीणा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।





