नीमच

कैबिनेट मंंत्री सखलेचा ने लिया पथ संचलन में भाग, स्वयं सेवकों के साथ की कदमताल

विजयादशमी पर जावद में निकला पथ संचलन

कैबिनेट मंंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने लिया पथ संचलन में भाग, स्वयं सेवकों के साथ की कदमताल
श्री सखलेचा ने दी स्वयं सेवकों को संघ के स्थापना दिवस और विजयादशमी की शुभकामनाएं

जावद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना दिवस विजयादशमी (दशहरा पर्व) के अवसर पर मंगलवार को जावद में सुबह राष्ट्रभक्ति के साथ हाथों में दंड और घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर अनुशासनबद्ध तरीके से जावद नगर स्वयंसेवकों का पथ संचलन कदमताल करते हुए नगर में निकला ।

कैबिनेट मंंत्री सखलेचा ने लिया पथ संचलन में भाग, स्वयं सेवकों के साथ की कदमताल
इस मौके पर पथ संचलन का नगर में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । पथ संचलन में जावद विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भी पूर्ण गणवेश में पथसंचलन में भाग लिया और स्वयं सेवकों के साथ कदमताल की।

कैबिनेट मंत्री श्री सखलेचा ने स्वयं सेवकों को संघ के स्थापना दिवस और विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button