
कुकडेश्वर में होने वाली गौ कथा को लेकर तैयारियां पूर्ण, सेवा समितियो का हुआ गठन, गौभक्तो में उत्साह
कुकड़ेश्वर – कुकड़ेश्वर नगर में प्रथम बार हरि हर गौ प्रेम कथा का पंडित राकेश जी पुरोहित, चित्तौड़गढ़ जिले के प्रशासनिक संत के मुखारविंद से कुकड़ेश्वर नगर के बस स्टैंड के समीप पटवा मांगलिक भवन स्थिति गौ मंगलम पर 26 व 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक दो दिवसीय शनिवार व रविवार को आयोजित होगी।
कुकड़ेश्वर नगर में प्रथम बार हो रही गौ प्रेम कथा, अरावली गौ शाला व गौ भक्तों के निःस्वार्थ भाव व गौ सेवा हेतु समर्पण में आयोजित होगी।
हरि हर गौ प्रेम कथा के दो दिवसीय आयोजन को सहर्ष सफलता प्रदान करने हेतु गौ भक्तों की सेवार्थ समितियां गठित की गई है जो गौ कथा में अपनी सेवा दायित्व अनुसार देंगे। कथा की तैयारियां पूर्ण रूप ले चुकी है। प्रथम बार सम्पन्न होने जा रही गौ कथा के प्रति कुकड़ेश्वर नगर व क्षेत्र के गौ भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। गौ भक्तों ने क्षेत्रवासियो से अपील की है कि शनिवार व रविवार को आयोजित होने वाली दो दिवसीय कथा में आप सपरिवार पधारे व धर्म लाभ ले।