कार्य मे लापरवाही बरतने पर बेसला पटवारी पर हुई निलंबन की कार्यवाही

क्रमांक /934/ स्थापना / 202
-: आदेश :-
तहसीलदार, तहसील रामपूरा, जिला-नीमच (म०प्र०) ने उनके प्रतिवेदन क्रमांक/206/आ.का./2025, रामपुरा, दिनांक-17/02/2025 में विस्तृत प्रतिवेदन सहपत्रो सहित प्रस्तुत किया तथा मुख्य रूप से अपने प्रतिवेदन में बताया कि तात्कालिन पटवारी बैसला, प.ह.नं. 87 वर्तमान मौजा पटवारी भगौरी, प.ह.नं. 79, श्री मुकेश कटारा द्वारा भुमि स्वामी सोहनबाई बैवा भागीरथ, जाति-मीणा, निवासी बैसला, तहसील रामपुरा की ग्राम-बैसला स्थित भूमि सर्वे नं. 228/16 रकबा 1.011 हेक्टेयर भूमि जो कि वर्ष 2023-24 में अहस्तांतरणीय थी इस भूमि की अहस्तांतरणीय पृविष्ठि के स्थान पर वर्ष 2024-25 में भूमिस्वामी कर दिया जिसके आधार पर उक्त भूमि का विक्रय मोहन कुमार मलिक पिता रवीन्द्र कुमार मलिक, नि. बैसला को हुआ होकर विक्रय पत्र निष्पादित हो गया। इस प्रकार श्री मुकेश कटारा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर कदाचरण किया जाना व पद का दुरूपयोग किया जाना पृथम दृष्टया ही प्रतीत हो रहा हैं।
अतः मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियत्रंण तथा अपील) नियम-1966 के नियम 9 में निहित प्रावधान के तहत श्री मुकेश कुमार कटारा तात्कालिन पटवारी बैसला, प.ह.नं. 87, वर्तमान भगौरी, प.ह.नं. 79 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबंन अवधि में श्री मुकेश कुमार कटारा का मुख्यालय तहसील कार्यालय मनासा रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी। ला
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।
(पवन बारिया),
अनुविभागीय अधिकारी उपख मनासा दिनाकै/02/2025
पृ.क्रमांक/935 / पट. स्था. / 2025
प्रतिलिपि –
1-
2-
3-
कलेक्टर महोदय (भू-अभिलेख), जिला-नीमच ।
तहसीलदार, मनासा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु।
तहसीलदार, तहसील रामपुरा की ओर आपका उक्त प्रतिवेदन क्र. 206, दि. 17/02/25 मूल ही सहपत्रो सहित वापस भिजवाया जाकर आदेशित किया जाता हैं कि 07 दिवस के भीतर श्री मुकेश कुमार कटारा, निलंबित पटवारी के विरूद्ध आरोप पत्र, आधार पत्र, अभिलेख सूची, साक्ष्य सूची आदि तैयार कर इस कार्यालय को मिजवाना सुनिश्चित करें तथा अन्यादि आवश्य कार्यवाही पृथक से प्रस्तुत करें। संलग्नः प्रतिवेदन मूल ही।
राजस्व निरीक्षक रामपुरा की ओर भेजकर निर्देशित किया जाता है कि आगामी आदेश होने तक श्री मुकेश कुमार कटारा के पटवारी हल्कों का प्रभार पास के किसी अन्य पटवारी को अतिरिक्त रूम से सौंपे जाकर प्रभार का आदान प्रदान करावें।
संबंधित श्री मुकेश कुमार कटारा, निलंबित पटवारी, तहसील रामपुरा की
ओर सूचनार्थ एवं पालनार्थ ।