कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने स्कूल शिक्षा विभाग को लेकर आदेश जारी जर्जर स्कूल सहित अन्य भवन होंगे जमीदोज

नीमच जिले के मनासा अनुभाग में जर्जर हो रहे स्कूल भवनों को लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने स्कूल शिक्षा विभाग को ऐसे अनुपयोगी एवं जिर्ण शीर्ष भवन को जमीदोज -करने का आदेश जारी किया है झालावाड़ में घटी घटना के बाद जिला प्रशासन गंभीर है एवं किसी प्रकार का हादसा ना हो इसको लेकर पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है नीमच जिले के मनासा अनुभाग में कई विधालय भवन जर्जर अवस्था में है जिसमें हादसे की आशंका बनी हुई है लेकिन अब प्रशासन स्कूल शिक्षा विभाग को लेकर सख्त है कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर को कहा है कि जो भवन जिर्ण शीर्ष अवस्था में है उन्हें गिराने तोड़ने की कार्रवाई तुरंत प्रभाव से की जाए कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से कहा की इस विषय को लेकर गंभीरता दिखाएं कलेक्टर ने जारी आदेश में बताया कि प्राथमिक विद्यालय सालरमाला
प्राथमिक विद्यालय भवन ढोढर अतिरिक्त कक्ष
माध्यमिक विद्यालय नई ननोर अतिरिक्त कक्ष
माध्यमिक विद्यालय ग्राम फोफलिया माध्यमिक विद्यालय भवन एवं किचन शेड
कड़ी खुर्द माध्यमिक विद्यालय
पिपलिया रावजी किचन शेड एवं दो कमरे
माध्यमिक विद्यालय दूधलाई का किचन शेड
माध्यमिक विद्यालय भाटखेड़ी किचन शेड एक कमरा और शौचालय
प्राथमिक विद्यालय बत्तीसड़ा का पुराना भवन
प्राथमिक विद्यालय दूधी खेड़ा का भवन सहित 12 भवनो को अनुपयोगी घोषित कर उसे तोड़ने की कार्रवाई करने के लिए एसडीएम पवन बारिया को निर्देशित किया गया है