कलेक्टर श्री जैन ने बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से 22 कर्मचारियों को किया सम्मानित
नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार योजना के माह अक्टूबर 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 कर्मचारी को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार का वितरण जिला पंचायत परिसर नीमच में किया गया।
कलेक्टर दिनेश जैन, एस.पी अमितकुमार तोलानी,एडीएम सुश्री नेहा मीना ने 22 कर्मचारियो को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ का पुरस्कार वितरण समारोह में पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के उपयंत्री ओमप्रकाश कछावा, सचिव ग्राम पंचायत सेमली मेवाड के नरेन्द्रसिंह तंवर, नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक अधीक्षक घनश्याम देवाल, कोषालय की स.ग्रे-2 श्रीमती तोषी वाघे खान,आदिम जाति कल्याण के स.गे.-3 अशोककुमार शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर भारत कमलवा, तहसील कार्यालय के पटवारी अजयशर्मा, ग्राम कोटवार किशोर सांवलिया, जिला होमगार्ड कार्यालय के स.ग्रे-3 राकेश तंवर, भादवामाता प्रबंधक अजय ऐरन, सहायक प्रबंधक ई गर्वनेस कमलेश प्रजापति, मयंकशर्मा, जिला शिक्षा केन्द्र नीमच की प्रा.शिक्षक एकीकृत श्रीमती सीमा सोलंकी, मुंकुददास बैरागी, दशरथ चौधरी, लोक निर्माण के स.गे.-3 योगेन्द्र कुमार मेघवाल, महिला एंव बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती सुनिता मोड, श्रीमती रेखा जोहरिया, श्रीमती दिपीका नामदेव, चिकित्सा विभाग के स.वर्ग-3 रंजनवर्मा, मुकेश धनगर, पंचायत एंव ग्रामीण विकास के सचिव महेन्द्रसिंह गुर्जर को शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह एवं प्रीती संघवी व जिला अधिकारी तथा कलेक्टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।