नीमच

कर्नाटक के राज्‍यपाल श्री गेहलोत ने मॉ भादवामाता मंदिर में दर्शन कर, देश व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की

कर्नाटक के राज्‍यपाल श्री गेहलोत ने मॉ भादवामाता मंदिर में दर्शन करदेश व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की

नीमच।  कर्नाटक के महामहिम राज्‍यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने रविवार को नीमच जिले के प्रवास के दौरान हरियाली अमावस्‍या के अवसर पर मालवा की वैष्‍णोदेवी के नाम से सुप्रसिद्ध नीमच जिले के प्रमुख धार्मिक आस्‍था के केंद्र मॉ भादवामाता के मंदिर में पूजा अर्चना कर मॉ भादवामाता के दर्शन किए। उन्‍होने देश प्रदेश एवं जिले की सुख, समृद्धि की प्रार्थना भी मॉ भादवामाता से की। महामहिम राज्‍यपाल को मॉ भादवामाता की तस्‍वीर भी मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से भेंट की गई।

इस मौके पर नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, पूर्व विधायक आलोट श्री जितेन्‍द्र गेहलोतएवं अन्‍य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, श्री अजय एरन, श्री महेन्‍द्र गुर्जर, श्री अशोक खीची, श्री निलेश पाटीदारएवं अन्‍य जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजनभी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button