कर्नल किरोड़ी बैंसला की मनाई जयंती, उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया

कर्नल किरोड़ी बैंसला की मनाई जयंती, उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया
रामपुरा के समीप गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र चैनपुरिया ब्लाक पर गुर्जर समाज के अग्र पुरुष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला चित्र पर माल्यार्पण कर शुक्रवार को गुर्जर समाज की ओर से कर्नल बैंसला की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई।
उपस्थित लोगों ने कर्नल किरोड़ी सिंह बेसरा के चित्र पर माल्यार्पण कर 108 प्रज्वलित किया और उनके आदर्श को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। शुक्रवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के जन्मोत्सव गुर्जर समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई। युवाओं ने कर्नल बैंसला की चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्श अच्छी शिक्षा, पढ़ी लिखी और कर्ज मुक्त समाज के नारे को जीवन मे उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कर्नल बैंसला के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी और लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।