मध्यप्रदेशनीमच
एसडीएम किरण आंजना पहुंची रामपुरा डूब प्रभावित गांवों में: आपात स्थिति सहित विसर्जन स्थल का लिया जायजा

एसडीएम मनासा किरण आंजना ने सोमवार को रामपुरा में आगामी उत्सव जल झूलनी एकादशी एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण। गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए निर्देश। इस अवसर पर रामपुर तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी करेले अधीक्षक नंदलाल प्रजापति उपस्थित रहे इस अवसर पर एसडीएम किरण अंजना ने गाँधी सागर जलाशय में अत्यधिक जल भराव से प्रभावित होने वाले संभावित डूब प्रभावित गांवों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम स्तरीय अमले को दिए। एसडीएम मनासा ने डूब मनासा क्षेत्र के गांव देवरान, मोलकी बुजुर्ग एवं बुरावन का भ्रमण किया