एक दूसरे पर पटाखे फेंकने की बात को लेकर विवाद, पुलिस ने संभाला मोर्चा, किया मामला शांत
एक दूसरे पर पटाखे फेंकने की बात को लेकर विवाद, पुलिस ने संभाला मोर्चा, किया मामला शांत
नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच सिटी पिपली चौक एरिया में हर साल गोवर्धन पूजा के दिन गोवंश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, इस दौरान गोवंश प्रतियोगिता के बीच चारों तरफ से युवाओं द्वारा जलते हुए पटाखे एक दूसरे पर फेक जाते हैं।
मंगलवार को भी गोवर्धन पूजा के दिन गो वंश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन जन्माष्टमी ग्वाल बाल ग्वाला समाज समिति द्वारा गोवंश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान चारों तरफ से जलते हुए पटाखे प्रतियोगिता के बीच फेक जा रहे थे, जलते हुए पटाखों के कारण प्रतियोगिता में तो भगदड़ मच ही रही थी परंतु प्रतियोगिता देखने वाले लोगों पर भी जलते हुए पटाखे गिरने के कारण मौके पर विवाद की स्थिति बन गई।
विवाद मारपीट तक जा पहुंचा जिसकी सूचना सिटी पुलिस को लगी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कर भीड़ को तीतर भीतर किया गया। पुलिस की समझाइस पर मामला शांत हुआ वहीं दूसरी और आयोजन समिति ने भी प्रतियोगिता को बीच में ही स्थगित करने का निर्णय लेकर प्रतियोगिता आनन फानन में संपन्न कराई। वही प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण भी देर शाम किये गए।