एक बार पुनः भाजपा को वोट रुपी आशीर्वाद देकर भाजपा की सरकार बनाए-दिलीप सिंह परिहार
नीमच। कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल में पूरे मध्य प्रदेश में टूटी-फूटी सड़के, बिना करंट के तार, बिन दवाइयां के अस्पताल तथा हताश जनता थी बाद में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तथा सभी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे क्षेत्र की दिशा व दशा ही बदल कर रख दी बेटियों के मामा तथा बहनों का भाई शिवराज सिंह चौहान ने सर्वहारा वर्ग का कल्याण किया है बहनों के खाते में हर माह की 10 तारीख को 1250 रुपए आते हैं जो भविष्य में बढ़कर 3000 तक आएंगे ।
उक्त बात विधानसभा क्षेत्र नीमच के भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार ने ग्राम जयसिंहपुरा, हरिपुरा, झांझर वाड़ा, धामनिया, सोनीयाना, ग्वाल दैवीय, राबड़िया, हरनावदा, केरी, आंबा , कराडिया महाराज, बामोरा, बमोरी, भीमपुरा, लॉन्च, लखमी तथा बाग पिपलिया में जनसंपर्क के दौरान कहीं, जनसंपर्क पर पहुंचे प्रत्याशी श्री परिहार का गांव-गांव में पुष्प वर्षा कर माला पहना एवं साफा बांधकर कई स्थानों पर फलों से तौल आत्मीय स्वागत किया ।
श्री परिहार ने कहा कि पूरे क्षेत्र में आने को विकास कार्य हुए हैं पायलट ट्रेंनिंग सेंटर, सीएम राइज स्कूल, चंबल का पानी शीघ्र ही घरों एवं खेतों तक पहुंचने वाला है किसानों को सिंचाई के लिए प्रतिदिन 10 घंटे बिजली मिल रही है , आमजन को 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध है। क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि, भाजपा उम्मीदवार श्री परिहार द्वारा तीन बार के विधायकी कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए आम जनता से एक बार पुनः भाजपा को वोट रुपी आशीर्वाद देकर भाजपा की सरकार बनाए जाने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, चुनाव प्रभारी राकेश भारद्वाज, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, दीपक नागदा, अर्जुन सिंह सिसोदिया , शुभम शर्मा, प्यार सिंह चुंडावत , मेहर सिंह जाट, देवीलाल धाकड़, ललित ग्वाला, लक्ष्मी नारायण धाकड, रवि यादव, सत्यनारायण गोयल, वीरेंद्र पाटीदार, मनीष शर्मा, सुभाष पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार, ईश्वर सिंह राठौड़, कमल सिंह राठौड़, सत्यनारायण पाटीदार, बाबूलाल सालवी, मदन गुर्जर, लालाराम सेन, रितेश पाटीदार, मदन लाल धनगर, किरण शर्मा ,उमा सिसोदिया मीना जयसवाल, किशोर दास बैरागी, सुरेश जाट, राजू परमार, दिलीप सुथार, राजू मुकाती, पुखराज जाट, मधु बापू, मनोहर सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।