आजादी की 79, वीं वर्षगांठ,झांतला में हर्षोल्लास,उल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। सरपंच श्रीमती पूजा धाकड़ ने ग्राम पंचायत में किया ध्वजारोहण।

आजादी की 79, वीं वर्षगांठ,झांतला में
हर्षोल्लास,उल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई।
सरपंच श्रीमती पूजा धाकड़ ने ग्राम पंचायत में किया ध्वजारोहण
परेड के साथ विभिन्न राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती
ग्राम झांतला में भी आजादी की 79,वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों के बच्चों द्वारा ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सैनिक बैंड बाजो की धुन, गगनचुंबी राष्ट्रीय नारों व विभिन्न वेशभूषा में महापुरुषों की झांकियों ग्राम वासियो का मन मोह लिया सभी स्कूलों के बच्चें ग्राम पंचायत में एकत्रित हुए जहां पर राष्ट्रगान के साथ सरपंच श्रीमती पूजा धाकड़ द्वारा झंडा रोहण की रस्म,अदा की गई इस मौके पर ग्राम के धनपाल जैन जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा सेवानिवृत अध्यापक प्रभु लाल रेगर व पंचायत सचिव जगन्नाथ राव ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।
ग्राम के सभी शासकीय स्कूलों के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन डोम में रखा गया जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर ग्राम की सरपंच श्रीमती पूजा पति विनोद धाकड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार लाल धाकड़, धनपाल जैन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शांतिलाल धाकड़, सेवानिवृत अध्यापक प्रभु लाल रेगर, जनपद प्रतिनिधि व पत्रकार,राजेश शर्मा ,ओंकार लाल बावतीया, बाबूलाल सोनी, जन शिक्षक भेरूलाल धाकड़, युवा नेता श्रवण सेन रवि ठरना, भारतीय सेना में शामिल हुई ग्राम की दो प्रतिभा
सुमित धाकड़ व बनवारी लाल राठौर के साथ वरिष्ठ शिक्षक मनोहर लाल वर्मा, भुवानी राम मेघवाल, सुंदरलाल धाकड़, श्रीमती
वर्षा पीपलीवाल अध्यापक जम्मू कुमार जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न राष्ट्रभक्ति गीत ,कॉमिक, भाषण, नाटक राजस्थानी लोक गीत, रिकॉर्ड डांस लोक नृत्य आदि एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिन्होंने उपस्थित जन समुदाय का मनमोह लिया पूरा वातावरण राष्ट्रीयता से गूंजायमान हो गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार लाल पटेल, धनपाल जैन, प्रभु लाल रेगर, प्रभारी प्राचार्य शांतिलाल धाकड़, जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा, ओंकार लाल बावतिया, मनोहर लाल वर्मा, भुवानी राम मेघवाल, आदि ने अपने विचार रखते हुए आजादी के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे महापुरूषों ने देश को आजादी दिलाने के लिए त्याग, बलिदान ,शहादत व अपने प्राणों का उत्सर्ग दिया है। तब जाकर हमें आजादी मिली है। अतः हमारा यह उत्तरदायित्व बनता है। कि हम अपनी इस आजादी को अक्षुण बनाए रखें देश की एकता अखंडता संप्रभुता को बनाये रखकर इस तिरंगे झंडे की आन बान शान को कायम रखें वह देश को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें तभी सही मायने में आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी व इस आजादी के पर्व को मनाने की सार्थकता रहेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक जम्मू कुमार जैन द्वारा किया गया। अंत में आभार अभिव्यक्ति पंचायत सचिव जगन्नाथ राव द्वारा मानी गई। इसके अलावा विद्युत वितरण केंद्र, सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांतला व सभी
अशासकीय स्कूलों में संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वज रोहण किया गया।
सभी को ग्राम पंचायत द्वारा प्रसादी के रूप में नुक्ति वितरण की गई।