नीमच

अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मिली बडी सफलता।

अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मिली बडी सफलता

माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मुख्यालय भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक शिव कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 460 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन पीकप के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अकिंत जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार यादव के नेतृत्व मे दिनांक 21.01.2025 को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुई पुलिस सहायता केन्द्र के समाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ पीकप क्रमांक आरजे 14 जीके 5412 से लोहे की अलमारियो के पिछे छिपाकर ले जाते 23 प्लास्टीक के कट्टो में 460 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन के किमती 51 लाख रूपये को जप्त कर पीकप चालक अनिल पिता मनोहर लाल प्रजापत उम्र 32 साल निवासी पुलिस चौकी के पीछे सादडी रोड बघाना थाना बघाना जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जप्त डोडाचूरा के संबंध में पुछताछ करते जप्तशुदा डोडाचूरा नरेन्द्र पिता शिवलाल सेन निवासी जावी से लाना बताया है। प्रकरण में नरेन्द्र सेन को भी आरोपी बनाया गया है।

नाम आरोपीः- 01. अनिल पिता मनोहर लाल प्रजापत उम्र 32 साल निवासी पुलिस चौकी के पीछे सादडी रोड बघाना थाना बघाना जिला नीमच (1) 460 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 46 लाख (2) पिकप जप्त सामग्री

वाहन नम्बर आरजे 14 जीके 5412 किमती 05 लाख (3) लोहे कि अलमारिया 05 किमती 40 हजार रूपये सराहनीय कार्य

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवकुमार यादव थाना प्रभारी व टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button