नीमच
अरावली गौशाला में गौ वंश का टीकाकरण संपन्न।

अरावली गौशाला में गौ वंश का टीकाकरण संपन्न।
कुकड़ेश्वर। मध्य प्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड द्वारा पंजीकृत अरावली गौशाला कुकड़ेश्वर में पशु चिकित्सा विभाग मनासा की टीम द्वारा मौसमी बीमारी मुह पका, खुर पका सहित अन्य बीमारियों के रोकथाम हेतु गोवंश का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के डॉ रितेश मईड़ा, ए.वि.एफ.ओ. पवन प्रजापती,चालक चंद्रकांत शर्मा, अटेंडर मनीष, गौशाला समिति के कैलाश राठौर, मिश्रीलाल खुंवार, मनीष गौड़ाल, मोहित मोदी, जयंत मोदी, बाबूलाल भील, कचरू जी आदी का सरहानीय सहयोग रहा।