नीमच

अरावली गौशाला को बैरागी परिवार द्वारा लिफ्टिंग मशीन भेंट …

अरावली गौशाला को बैरागी परिवार द्वारा लिफ्टिंग मशीन भेंट ..
कुकड़ेश्वर। नगर तथा क्षेत्र वासियों की जनसहयोग से संचालित अरावली गौशाला को कुकड़ेश्वर के समाजसेवी श्री दिनेश जी पिता जगदीश दास जी बैरागी परिवार द्वारा गौ लिफ्टिंग मशीन सप्रेम भेंट की गई, उक्त मशीन के माध्यम से घायल, वृद्ध, कमजोर, बीमार गोवंश को खड़े कर इलाज करने में मदद मिलेगी। सभी परिजनों की उपस्थिति में दिनेश जी बैरागी द्वारा गौशाला में मशीन की पूजा अर्चना कर गौशाला समिति को भेंट की। इस अवसर पर बैरागी परिवार के अलावा गौशाला समिति के कैलाश राठौर, मिश्रीलाल खुंवार, पवन बैरागी, बाबूलाल सहित कई गौ प्रेमी उपस्थित थे। गौशाला समिति द्वारा श्री बैरागी परिवार का आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button