राजस्थानन्यूज़

अरनोद में गंदगी को लेकर पूर्व विधायक रामलाल मीणा का सरकार पर हमला

अरनोद में गंदगी को लेकर पूर्व विधायक रामलाल मीणा का सरकार पर हमला

अर्पित जोशी रिपोर्ट

अरनोद। कस्बे में लंबे समय से गंदगी और कचरे की समस्या बनी हुई है। जगह-जगह गंदगी के ढेर और नालियों में जमे कचरे से आमजन बेहाल हैं। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने वर्तमान विधायक और सरकार पर कड़ा तंज कसा है।

पूर्व विधायक ने कहा कि जनता ने विकास की उम्मीदों के साथ विधायक को चुना था, लेकिन आज हालात यह हैं कि कस्बे में सफाई की व्यवस्था ठप पड़ी है। न तो नगर पालिका स्तर पर कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा कि गली-गली पसरी गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। यह स्थिति आमजन के स्वास्थ्य और सम्मान दोनों के लिए घातक है।

रामलाल मीणा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो जनता मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व स्थानीय प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button