न्यूज़

अमानक पॉलिथिन विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई, नगर परिषद की टीम ने की चालानी कार्रवाई, अमानक पॉलिथीन व डिस्पोजल जब्त की* *4 पॉलिथिन विक्रेताओं पर 2200 रूपये की चालानी कार्रवाई कर 135 किलो पॉलीथीन जब्त की*

*अमानक पॉलिथिन विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई, नगर परिषद की टीम ने की चालानी कार्रवाई, अमानक पॉलिथीन व डिस्पोजल जब्त की*

*4 पॉलिथिन विक्रेताओं पर 2200 रूपये की चालानी कार्रवाई कर 135 किलो पॉलीथीन जब्त की

मनासा। नगर परिषद के मैदानी अमले ने बुधवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर हेतु अभियान चलाया। अमानक पॉलिथिन विक्रेताओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर 4 पॉलिथिन विक्रेताओं पर 2200 रूपये की चालानी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 135 किलो से अधिक की पॉलिथिन जब्त की गई।
दोपहर करीब 12.30 बजे स्वच्छता निरीक्षक के.के व्यास परिषद के स्वच्छता दरोगा दिनेश राठौर, सफाई जमादार धीरज धवन, दिलीप दुर्गज, अश्विन दुर्गज सहित दल के साथ नगर में निकले। मन्दसौर नाके पर अमानक पॉलिथिन विक्रेता शिव कृपा के संस्थान पहुंचे। यहां एक नाबालिक दुकान का संचालन कर रहा था। संचालक से दो बार फोन पर संपर्क करने पर संचालक दुकान नहीं पहुंचा। इस स्थिति में दुकान से अमानक पॉलिथिन एवं डिस्पोजल जब्त कर पंचनामा बनाया गया। मन्दसौर नाके पर पास ही सांई कृपा दूकान पर कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में पॉलिथिन व डिस्पोजल जब्त कर यहां 1000 रूपये का चालान बनाया गया। मन्दसौर नाके से अमला नीमच नाके पहुंच यहां संजय किराना स्टोर्स पर अमानक पॉलिथिन और डिस्पोजल की बिक्री की जा रही थी। नगर परिषद के अमले ने दूकान ने रखी सभी पॉलिथिन जब्त की और 1000 रूपए का चालान बनाया। स्वच्छता निरीक्षक श्री व्यास से पंचनामा बनाया और जब्त की गई पॉलिथिन नगर परिषद के वाहन में रखवाई। इसके बाद अमला शंकरकुई गली और सब्जीमंडी में 120 माइक्रो से कम की पॉलिथिन बेचने वाली दूकान पर पहुंचा लेकिन यहां कार्रवाई के दौरान काई पॉलिथिन नहीं मिली। शंकर कुई गली में कन्हैयालाल धनगर से पॉलिथिन के कुछ पैकेट मिलने पर 100 रूपए का चालान बनाया गया इसी तरह सब्जीमंडी में दुर्गेश धनगर के यहां भी 100 रूपए का चालान बनाकर उन्हे निर्देशित किया। परिषद का अभियान लगातार जारी रहेगा। कभी भी परिषद की टीम दुकान का निरीक्षण करने पहुंच सकती है इस दौरान अमानक पॉलिथिन मिलने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी और सामग्री जब्त भी की जाएगी।
स्वच्छता निरीक्षक के.के व्यास ने बताया सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार और नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी के निर्देश पर हम समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाते है। अमानक पॉलिथिन विक्रेताओं को पॉलिथिन की बजाय कपड़े की थैली बेचने की समझाइस दी जाती है। वहीं नागरिकों को भी विकल्प के रूप में कपड़ा थैली का उपयोग करने की अपील की जाती है। आज कार्रवाई के दौरान भी सब्जीमंडी में सब्जी लेने आने विक्रेताओं से भी संवाद किया उनसे आग्रह किया आप घर से कपड़े का बैग अथवा झोला साथ में लेकर आए। शहर को पॉलिथिन मुक्त बनाने में सहयोग करें। आज कारर्वाई में 135 से अधिक की पॉलिथिन जब्त कर 2200 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button