अभिभाषक संघ भानपुरा के चुनाव सम्पन्न,पाटीदार बने अध्यक्ष

- भानपुरा : दिनांक 10 जनवरी 2026 को अभिभाषक संघ भानपुरा के चुनाव संपन्न हुए अध्यक्ष पद के लिए बालकिशन पाटीदार शरीफ हुसैन मुल्तानी पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष ने अपनी उम्मेदारी जताई जिसमें 54 मतदान हुआ जिसमें से 29 मत बालकिशन पाटीदार को मिले और 25 मत पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष शरीफ हुसैन मुल्तानी को मिले जिसमें बालकिशन पाटीदार 4 मतों से विजय रहे सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की चुनाव अधिकारी एडवोकेट अनिल मित्तल की उपस्थिति में चुनाव संपूर्ण वह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव में पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ ने भी अपना मत डाला नव निर्वाचित अध्यक्ष बालकिशन पाटीदार अपनी इच्छा अनुसार कोषाध्यक्ष सचिव सहसचिव इनका चयन कर अपनी कार्यकारिणी गठित करेंगे।





